Category Archives:  LifeStyle

कहीं आपका बच्‍चा भी तो नहीं देखता है ये वेबसाइट, तो हो जाईये सावधान..

Feb 18 2019

Posted By:  Anil

आज कल हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन होता है, और इन सब से बच्‍चे भी अछूते नहीं है | वे भी पढ़ाई से लेकर डेली रूटीन की हर चीज किसी से पूछने के बजाए इंटरनेट पर ही खंगालते है | इस दौरान वे कई बार गलत राह भी चले जाते है, भटक जाते है, वे एडल्‍ट कंटेट या पॉ*र्न देखने लगते है | 


वहीं कई रिसर्च भी मानते हैं कि 11 से 14 की उम्र में पहली बार एडल्‍ट कंटेट देखते है | ऐसे में अगर ये बात उनके पेरेंट्स को पता लगे तो उनका बच्चों पर गुस्सा होना भी लाजमी है | और इन्ही सब कंटेट के कारण बच्चे इनके आदि हो जाते है, जिस कारण बच्चे शाररिक और मानसिक रूप से बीमार पड़ जाते है | उनका स्वभाव हिंसक होना शुरू हो जाता है | अपनी पढाई से भटक जाते है |



लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि ऐसी स्थितियों को माँ-बाप कैसे हैंडल करें, और अपने बच्चों को इन सब से कैसे दूर करें..

अगर आपका बच्चा गलत कंटेट या वीडियो देख रहा है तो इस बात को लेकर बिल्कुल परेशान न हो, उन्‍हें प्यार से और शांत दिमाग समझाएं | उन्‍हें रियल और अनिरयल वर्ल्ड में अंतर समझाएं, इसके अलावा ये बताएं कि ये वेबसाइट देखना क्‍यों गलत है?

कई बार ऐसा होता है कि बच्चे गलती से इन वेबसाइट पर पहुंच जाते है, तो कभी ऐसा भी होता है कि उनके दोस्त और सीनियर्स के कहने पर इन वेबसाइट को टटोलने लगते है | अगर आप अपने बच्चे से इस बारे में बात करने से असहज महसूस करते है, तो कम से कम उनके मन में आ रहे सावालों के जवाब देने के लिए हमेशा उपलब्ध रहें | जिससे वह अपनेे दिल की बात कह सकते है |


कई बार पैरेंट्स गुस्‍से में बच्‍चों को मोबाइल नहीं देते है या फिर घर का इंटरनेट ब्‍लॉक करवा देते है | लेकिन ऐसी गलती भूलकर भी न करें, ऐसा करके बच्‍चे और भड़क जाते है और उनका स्वभाव हिंसक होना शुरू हो जाता है | कहते हैं न कि जिस काम को करने से ज्‍यादा रोका-टोका जाता है, इसांन वही काम करना चाहता है |

ऐसा करके आप बच्‍चे को और ज्‍यादा ये चीजें देखने केे लिए प्रेरित कर देंगे, इसलिए ऐसा बिल्‍कुल भी न करें | इसलिए बच्‍चों को बस प्‍यार से ये बात समझाएं, उनके साथ हमेशा फ्रेंडली पेश आएं सही और गलत की पहचान समझाए |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर